रामगढ़, जून 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के हेसापोड़ा, रकुआ व सुतरी पंचायत में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुखिया गीतांजलि कुमारी तिर्की, पूर्व मुखिया विशाल करमाली, रोजगार सेवक बालेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मनरेगा के माध्यम से बागवानी लगाकर किसान स्थायी आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं। मेले में विभिन्न पंचायतों किसानों ने आम फसल को प्रदर्शित भी किया। मेले में आम के कई किस्म देखने को मिलीं। बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने बताया कि आम बागवानी योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने का एक सुनहरा अवसर है। इसका लाभ अन्य कृषकों को भी उठाना चाहिए। इस दौरान कई ...