रामगढ़, नवम्बर 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित कि गई है। जिसमें 21 नवंबर को पंचायत सचिवालय बरलंगा में, 22 नवंबर को पंचायत सचिवालय उपरबरगा में, 24 को पंचायत सचिवालय सरगडीह में, 25 को योगिया बाबा आश्रम नावाडीह के पास मैदान में, 28 को पंचायत सचिवालय हेसापोड़ा में, 29 नवंबर को पंचायत सचिवालय गोला व चाड़ी में, 1 दिसंबर को पंचायत सचिवालय बरियातु में, 2 दिसंबर को साड़म पंचायत सचिवालय, 3 को पंचायत सचिवालय कोरामबे में, 4 को पंचायत सचिवालय कोराम्बे, 5 को पंचायत सचिवालय कुम्हरदगा, 6 को पंचायत सचिवालय सोसोकलां, 8 को पंचायत सचिवालय मगनपुर में, 9 को पंचायत सचिवालय चोकाद में, 10 को पंचायत सचिवालय...