रामगढ़, मई 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के डभातु में रविवार को आदिवासी कुड़मि समाज की बैठक तालेबर फनेंदर महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को पोक्सो एक्ट, जातिगत जनगणना, परिसीमन आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष जगेश्वर महतो नागबंशी ने बताया कि आदिवासी कुड़मि समाज का समस्त कार्यक्रम धरम जडुआहि में लिए गए निर्णय के अनुसार संचालित होगा। आगामी 01 जून 2025 को जिला सरायकेला खरसावां, पारगामा में आयोजित कुड़मि कुड़मालि नेगाचारि धरम जडुआहि में गोला क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी कुड़मि समाज के लोग भाग लेंगे। मौके पर प्रदेश संगठन सचिव माथुर महतो, कैलाश केटिआर, सोहनलाल टिडुआर, संतोष टिड़ुआर, सुदामा कछुआर, हुकूमनाथ केसरिआर, हरिलाल महतो, राहुल कछुआर, शिवचरण कछुआर, वकील ह...