रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड आजसू कार्यालय में सोमवार को युवा आजसू की बैठक प्रखंड संयोजक विशु रजवार की अध्यक्षता में की गई। संचालन आजसू छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुशवाहा ने किया। बैठक में उपस्थित युवा नेता पियूष चौधरी ने कहा कि युवाओं की राजनीतिक भागीदारी के बिना स्वस्थ और समावेशी समाज की कल्पना अधूरी है। युवा शक्ति को संगठित कर पंचायत स्तर से जिला तक मजबूती के साथ संगठन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में गोला प्रखंड के 21 पंचायतों में युवा संयोजक मंडली का गठन किया गया। जिसमें गोला पंचायत में भानू रजवार, प्रीत नायक, आनंद कुशवाहा व सुभाष पोद्दार, बरियातू पंचायत में संतोष महतो व कुंदन कुमार, साड़म पंचायत में निकेश महतो, बिजली पटेल, डब्लू महतो व संजय महतो, पूरबडीह पंचायत में विक्की कुशवाहा व अनुरोध प्रजापति, कुम्हरद...