रामगढ़, अगस्त 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला अंचल कार्यालय में नवपदस्थापित अंचल पदाधिकारी सीताराम महतो का गुरुवार को आजसू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आजसू कार्यकर्ताओं ने सीओ को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नये सीओ के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी। सभी लोगों के समस्याओं के समाधान में प्राथमिकता दी जाएगी। नये सीओ ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान पारदर्शी ढंग से निष्पादन किया जाएगा। मौके पर गोविंद मुंडा, विशु रजवार, राहुल कुशवाहा, रामप्रसाद करमाली, रिझू महतो, बिक्की कुशवाहा, विनय नायक, राजेश महतो आदि मौजुद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...