रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के टोनागातू स्थित इंलैंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की गुरुवार को गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा निवासी शुभम मंडल 26 वर्ष के रुप में की गई। प्लांट प्रबंधन ने बताया कि सुबह ड्यूटी के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद प्लांट में कार्यरत मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया। यहां के डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्लांट के प्रबंधन ने बताया कि मृतक को हार्ट की शिकायत थी। संभवत: हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आइपीए...