रामगढ़, जून 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के टोनागातु स्थित इंलैण्ड पावर प्लांट की सीएसआर की ओर से बरियातु गांव में बुधवार को निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस सेंटर का उद्देश्य गरीब बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर उनके सपने को पूरा करना बताया गया। साथ ही बच्चों को अध्ययन सामग्री प्रदान किया जाएगा। सीएसआर हेड मितिन मुखर्जी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में सातवीं से दसवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए खोला गया है। विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील राज चक्रवर्ती ने बताया कि आइपीएल प्लांट की ओर से निशुल्क कोचिंग सेंटर की व्यवस्था करना सराहनीय पहल है। यह संस्थान गांव देहात के बच्चों के भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर एचआर आयुष शरण, उप मुखिया तुलसीदास महतो, ईश्वर महतो, मनोज पुजहर, बा...