रामगढ़, जून 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कामता, रुंडई, सोंटाई, बरियातू आदि गांवों में उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग ने दो हजार किलो जावा महुआ और सवा सौ लीटर शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग को अवैध शराब की सूचना मिली थी। इसके बाद उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध महुआ शराब की दर्जन भर भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांवों में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से भट्टी का संचालन किया जा रहा है। उत्पाद विभाग की छापेमारी पड़ते ही शराब कारोबारी भागने लगे। भागने के क्रम में बरियातू निवासी संजय कुमार साव को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए कारोबारी के पहचान के...