रामगढ़, नवम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने शनिवार को रजरप्पा मोड़ के समीप अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस की भनक लगते ही ट्रैक्टर छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को थाना ले गई। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस मार्ग में अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में जांच अभियान चलाया गया तो अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। इधर पुलिस इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि एनजीटी रोक के बावजूद क्षेत्र में बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। दामोदर नदी बालू घाट से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई की जा है।

हिंदी हिन्दुस...