रामगढ़, मई 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के जंगलों से इन दिनों धड़ल्ले से केंदू पत्ता का अवैध कारोबार चल रहा है। यहां के जंगलों में बड़े पैमाने में केंदू पत्ता पाया जाता है। इस पत्ते से बीड़ी बनाया जाता है। जिससे बाजार में इस पत्ते की काफी मांग है। केंदू पत्ता की तुड़ाई के लिए जंगल का डाक नहीं किया गया है। फिर भी बिचौलिए बीड़ी पत्ता के कारोबारियों से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर केंदू पत्ता की तुड़ाई करवा रहे हैं। इस अवैध कारोबार में वन विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। गांव के भोले भाले गरीब ग्रामीण दिन भर जंगल से केंदू पत्ते तोड़ते हैं। जिसे बिचौलिए औने पौने दामों में खरीदकर बीड़ी कारोबारियों से माटी रकम में बेच कर मालामाल हो रहे हैं। बताया जाता है कि कारोबारी बीड़ी पत्ता को ट्रकों में भर कर बाहर भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन...