रामगढ़, अक्टूबर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के जाभीया गांव निवासी मेघनाथ महतो पिता महेश महतो 32 वर्ष ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह घर से मवेशी चराने के लिए पुरना टांड़ की ओर गया था। खेत की ओर गए किसानों की नजर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहे शव पर पड़ी, तो यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मेघनाथ ने किन कारणों से फांसी लगाई है। इधर परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने परिजनों को समझाबूझा कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज द...