रामगढ़, मई 10 -- गोलाा, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सरगडीह स्थित पंचायत सचिवालय में शनिवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कर अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान सरगडीह, बरलंगा व उपरबरगा पंचायत क्षेत्र के दर्जनों लाभुकों को अनाज व अन्य सामग्री देकर गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व डीडीसी रोबिन टोप्पो, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल, जिप सदस्य रेखा सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक व जिला-प्रखंड प्रशासन ने जब गरीब परिवारों को एक साथ पक्के मकान में गृह प्रवेश कराया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। साथ ही सभी लाभुकों की आंखों में चमक साफ दिखाई दे रही थी। विधायक ने कहा कि घर का सपना हर परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। हर इंसान अपने परिवार के लिए सिर छिपान...