रामगढ़, जून 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चोकाद में मंगलवार को अनुदानित मूल्य पर धान बीज का वितरण किया गया। बीज का वितरण जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी ने किया। इस दौरान खरीफ फसल में हाइब्रिड धान बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की ओर से अनुदान पर धान बीज मिलने से पैसे की बचत होगी। बचत पैसे से किसान खेत की जोताई व यूरिया खाद खरीद सकते है। इसमें किसानों की आय में वृद्धि होगी। मौके पर कंपनी के डायरेक्टर नवकुमार महतो, संतोष चौधरी, सुरेंद्र महतो, ब्रज किशोर महतो, मगदीश महतो, अनिल महतो, सर्वेश्वर महतो जनक करमाली, महेंद्र प्रसाद, बैजनाथ महतो, नरेश महतो सहित अन्य किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...