रामगढ़, सितम्बर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के झींझरीटांड में मंगलवार को अखिल भारतीय किसानसभा की रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक धनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित राज्य कमेटी के अध्यक्ष कॉ सुफल महतो ने मार्गदर्शन किया। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कई फैसले लिए गए। इस दौरान सीपीएम झारखंड राज्य कमेटी के निर्देशों को सुनाया गया और विभिन्न जनमुद्दों को लेकर 1 से 15 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। स्थानीय दिक्क़तों के कारण गोला प्रखंड कार्यालय में 23 सितंबर को कॉ सुफल महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। सितंबर महिने में गोला, चितरपुर औऱ दुलमी प्रखंड के गावों में सम्मेलन व सदस्यता अभियान जायेगा। 12 सितंबर को सीपीएम के पूर्व महासचिव मार्क्सवादी चिंतक कॉ सीताराम येच...