रामगढ़, अप्रैल 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुरी मुख्य सड़क पर जगह जगह बन आए गढ्ढे के कारण चलने के लायक नहीं रह गया है। इस मार्ग पर दिन रात गाड़ियां चलती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव समेत बरलंगा क्षेत्र के हजारों लोग इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क की हालत इस कदर जर्जर हो गई है कि लोग जान को जोखिम में रख कर सड़क पर चलते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति पर गुस्से का इजहार करते हुए पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो ने कहा कि जर्जर सड़क पर किसी की नजर नहीं है। इससे करीब 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित है। पूर्व विधायक ने कहा कि एक दशक पूर्व सड़क बनी थी। उसके बाद से देखरेख व मेंटनेंश के अभाव में सड़क जर्जर हो गया है। गोला से सिल्ली मोड़ तक करीब 17 किलोमीटर की लंबी इस सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। दिन में लोग किसी तरह आवागम...