रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला से सिल्ली मोड़ तक हो रहे कालीकरण पथ का गुरुवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन कुमार मुंडा ने निरीक्षण किया। साथ ही सड़क के दोनों ओर बन रहे नाली निर्माण कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने निर्माण में प्रयुक्त हो रहे कोलतार व अन्य सामग्री के प्रयोग व मात्रा की जांच की। उन्होंने काम से संतुष्टि जताते हुए संवेदक को बेहतर कार्य करने और सड़क के दोनों किनारे मोरम डालने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को देखते हुए सड़क की मरम्मती करवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...