लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- बजाज चीनी मिल द्वारा विगत कई वर्षों से हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को नहीं किया जा रहा है। भुगतान न मिलने से किसानों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अब किसान उनके सेंटर को कुंभी चीनी मिल से जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। महेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया और गन्ना आयुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। किसानों का कहना था कि समय से भुगतान न होने के कारण बुवाई, मजदूरी, बीज, खाद, डीजल तथा भाड़े की व्यवस्था करने के लिए उन्हें अपने घर की महिलाओं के गहने गिरवी रखकर, साहूकारों से अत्यधिक ब्याज पर कर्ज लेना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...