रामगढ़, जनवरी 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग से संचालित रिवैम्प्ड आरजीएसए योजना के तहत आउटसाइड स्टेट एक्सपोजर विजिट अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण के लिए चयन हुआ था। वर्तमान में जिप सदस्य केरल के अलपुजा जिला में एक्सपोजर विजीट पर है। जहां पर बुधवार को उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिप सदस्य ने झारखंड राज्य के जिला पंचायती राज के बारे विस्तार से साझा करते हुए बताया कि वित्तीय प्रबंधन के तहत वार्षिक बजट में राज्य सरकार 25% राशि पंचायतीराज को देती है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास और बुनियादी सेवाएं प्रदान करना है। जलेश्वर महतो का यह छह दिवसीय अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण केरल राज्य के हुआ है। इसका उद्देश्य अन्य राज्यों में...