मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर। शहर में स्मैकियों का खौफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। नशे की लत में अच्छे घर के लड़के भी आ रहे हैं। स्मैक के नशे के लिए जब पॉकेट मनी कम पड़ जाती है तो ये दुकानों में चोरी और राहजनी तक करते हैं। इसी तरह का एक अड्डा शहर के गोला मंडी में डीएन हाईस्कूल के पास बन गया है। गोला अनाज की बड़ी मंडी है। यहां तीन सौ से अधिक दुकानें हैं। स्मैकियों की हरकत से यहां के व्यवसायी परेशान रहते हैं। कहते हैं कि पहले थाने तक फरियाद लेकर जाते थे, पर पुलिस की सुस्ती से अब शिकायत दर्ज कराने की इच्छा भी नहीं होती। हिन्दुस्तान से चर्चा में व्यवसायियों ने कहा कि स्मैकियों पर लगाम लगे तो चैन से कर सकें कारोबार। शहर के बीचोंबीच गोला मंडी इलाके में डीएन हाईस्कूल है। स्कूल परिसर और आसपास की गलियों में स्मैकियों ने संगठित अड्डा बना रखा है, जह...