रामगढ़, मार्च 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कुम्हरदगा निवासी प्रीतम झा को गोला मंडल का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उनके सांसद प्रतिनिधि मनोनयन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी है। नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि ने सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सांसद ने जिस विश्वास के साथ जो जिम्मेवारी मुझे दी है, उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा। गोला की जनता की सेवा के लिए मैं पहले भी तत्पर रहता था। जिम्मेवारी मिलने के बाद आगे भी एक नई ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि नया दायित्व मिलने पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अभिभावक, इष्ट मित्र समर्थक, संगठन के नेता ...