नई दिल्ली, मई 22 -- आकाश मिसाइल सिस्टम और गोला-बारूद तैयार करने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को तेजी के साथ 1923.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 36 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। छह महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। भारत-पाक संघर्ष में कंपनी के बनाए आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पांच साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 17 लाख से ज्यादाभारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर पांच साल में 1606 पर्सेंट उछल गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 112.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2025 को 1923.90 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को भारत डायन...