देवरिया, नवम्बर 21 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर के तत्वाधान में स्व. अश्विन चौरसिया मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैंच गोला बाजार एवं सलेमपुर के बीच शुक्रवार को हुआ। मैंच उद्घाटन बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार चौरसिया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोला बाजार की टीम ने कुल 118 रन बनाए। जिसमें निर्भय ने 31 व आरुष ने 17 रन बनाए। सलेमपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष यादव और शौर्य चंद ने तीन-तीन विकेट लिए 119 रनों का पीछा करते हुए सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर की टीम ने अंशुमन के नाबाद 35 व ईशान 32 रनों की मदद से 19.4 ओवर में 7 विकेट से मैच को जीत लिया। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए अंशुमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के स...