आगरा, अक्टूबर 9 -- जनपदीय युवा खेल समारोह में दूसरे दिन हुई प्रतियोगिता गोला फेक और जैवलिन थ्रो में नीतू ने जीती। तीन हजार मीटर की दौड़ में गुड़िया व 200 मीटर रेस में ह्रदेश अव्वल रहे। सब जूनियर वर्ग में वाजी विकास विजेता रहे। बुधवार की सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ पैदल चाल प्रतियोगिता के साथ हुआ। उसके बाद सब जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर, अंडर 3000 मीटर, जूनियर बालक वर्ग अडंर 17 की 200 मीटर रेस, तीन हजार मीटर बालक वर्ग की रेस, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊूंची कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। सब जूनियर बालक वर्ग की 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान हिरदेश कुमार, द्वितीय स्थान नितिन यादव और तृतीय स्थान बृजनंदन ने प्राप्त किया। अंडर- 19 वालिका वर्ग 3000 मीटर रेस में प्रथम स्थान गुड़िया, द्वितीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। सब जू...