बिजनौर, फरवरी 13 -- गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी के परिसर में आयोजित अखंड पाठ साहिब का भोग के साथ समापन किया गया। इस दौरान जिला जूनियर एवं युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरूवार को सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग् भवेत्।। की शुभकामनाओं सहित भोग लगाकर अखंड पाठ साहिब का समापन किया गया। प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने नवाबगंज से आए 'बाबा गुरमीत सिंह तथा बाबा नरेंद्र सिंह सहित साध संगत का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं शारीरिक शिक्षक रघुवीर सिंह तथा मनप्रीत कौर की अगुआई में नांगल सोती (चंदक) के सोफतपुर स्थित स्पोर्ट्स अकादमी में जिला एथलेटिक्स संघ द्...