रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- खटीमा, संवाददाता। महाराणा प्रताप राजकीय जनजाति आईटीआई के विद्यार्थियों ने जनजाति शोध संस्थान उत्तराखंड की ओर से आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जनजातीय खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। 22 से 24 नवंबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में जनजाति कल्याण विभाग की सभी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें जनजाति आईटीआई की बालिका वर्ग में गोला फेंक में रोशनी राना और लंबी कूद में राखी राना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं निदेशक संजय सिंह टोलिया, अपर निदेशक योगेन्द्र सिंह रावत एवं राज्य समन्वयक राजीव कुमार सोलंकी ने मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित कर बधाई दी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अ...