फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में खेल भावना विकसित करने के लिए मंगलवार को नगर क्षेत्र स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायट परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षाधिकारियों ने प्रतिभागी बच्चों को खेल शपथ दिलाई और प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। खुद को बेहतर साबित करने के लिए बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसए भारती त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बीईओ नगर जिलेदार सिंह ने खेल शपथ दिलाई। 50 मीटर दौड़ में बालिका में जिया प्रथम, सलोनी द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में राज प्रथम, सत्यम पाल द्वितीय, मोहम्मद मफ़ाज़ तृतीय स्थान पर रहे। ऐसे ही 100 मीटर दौड़ में शिवानी, प्रीति, असरा ने स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में दीपांशु, रंजीत, सत्यम पाल अव्वल रहे। ऐसे ही...