रामगढ़, मई 8 -- गोला, निज प्रतिनिध। हुप्पू पंचायत के खोखा गांव के आदिवासी करमाली परिवार के कई लोग जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बैठकर बुधवार से अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन में बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा अनशन में बैठे रहेंगे। अनशन में बैठे लोगों में महिला-पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चे शामिल है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है। अनशन में बैठे लोगों का कहना है कि आदिवासी खतियानी जमीन से सटे करीब 1.20 एकड़ गैरमजुरआ भूमि है। जिसपर हमलोगों का वर्षों से कब्जा है। जिसपर गांव के कुछ लोग फर्जी कागज बनाकर कब्जा कर रहे हैं। जबकि हमलोगों के खतियानी जमीन से सटा होने के कारण उस जमीन पर हमलोगों का अधिकार...