रामगढ़, मई 8 -- गोला, निज प्रतिनिध। गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दूसरे दिन गुरुवार को भी खोखा गांव के कुछ आदिवासी करमाली परिवार का आमरण अनशन जारी रहा। इस बीच एक अनशनकारी शिवा करमाली की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे तत्काल सीएचसी गोला ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया। बता दें कि हुप्पू पंचायत के खोखा गांव के कुछ आदिवासी करमाली परिवार के लोग जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विगत दिन आमरण अनशन बैठ गए। इसमें महिला-पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे। आमरण अनशन में बैठ लोगों का आरोप है कि विवादित भूमि की मापी व सीमांकन को लेकर पिछले तीन-चार वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी इस मामले को टालते जा रहे हैं। -क्या है पूरा मामला-अनशन में बैठे ...