रामगढ़, जनवरी 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डेली मार्केट में पांच दिवसीय पौष मेला का शुभरंभ हो गया है। इस वर्ष भी अंचल प्रशासन की देख रेख में मेला का आयोजन किया गया है। इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस के जिला महासचिव अमित कुमार महतो ने सीओ सीताराम महतो को एक आवेदन देकर मनोरंजन के साधनों सहित अन्य सामग्रियों बिक्री में न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक, गैर राजनीतिक व वीआईपी लोगों के लिए अलग से निशुल्क आईडी कार्ड नहीं किया जाए। निशुल्क कार्ड की सुविधा देने से सरकारी राजस्व की हानि होने की संभावना है। सरकारी अधिकारियों को राजस्व वसुली करने का जिम्मा दिया जाय। गैर सरकारी लोगों को किसी प्रकार का राजस्व वसुली का जिम्मा नहीं दिया जाय। इससे गुटबाजी होने की संभावना बनी रहती है। किसानों को ध्यान में रख...