रामगढ़, अप्रैल 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को प्रेमसंस मोटर उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें 50 छात्रों में दर्जन भर छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया गया। कंपनी के लोगों ने बताया कि प्रेमसंस मोटर झारखंड की एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। जिसमें दो हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल में बादल कुमार यादव, ऑटोमोबाइल में दो राहुल कुमार व चांद सेन और इलेक्ट्रिकल के आठ मुस्कान कुमारी, अम्बिका भारती, मो अरशद, राहुल कुमार, अभिषेक राज, सत्यम कुमार, रोशन कुमार, आयुष रंजन सहित ग्यारह छात्रों का चयन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने प्रेमसंस मो...