रामगढ़, मई 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 11 छात्र छात्राओं को मल्टीनैशनल कंपनी में सलेक्ट किया गया। चयनित 16 छात्र छात्राओं को बीते दिनों होने वाले फाइनल राउंड में क्वालीफाई करने के बाद जॉब दी गई। प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को सालाना पैकेज ऑफर किए जाएंगे। प्लेसमेंट में एमटी ऑटोक्राफ्ट, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एमटी ऑटोक्राफ्ट एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल के छह छात्र ऋचा निरुपम, अमित कुमार, सूरज कुमार, प्रीतम कुमार साव, प्रियांशु कुशवाहा, अनिरुद्ध यादव और इलेक्ट्रिकल के पांच छात्...