रामगढ़, सितम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने शनिवार को एक पुराने मामले में कई माह से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी सकलू महतो पिता भूदगु महतो संग्रामपुर पंचायत के सरलाकलां गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मारपीट के एक मामले में आरोपी था। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। वारंटी पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...