रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बंदा चौक के पास से शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस वाहन को देख कर ट्रैक्टर के चालक वाहन को छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दामोदर नदी बालू घाट से बालू माफिया बड़े पैमाने पर बालू उठाव किया जा रहा है। सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस वाहन को देख कई बालू लदा ट्रैक्टर भाग गए। जबकि दो ट्रैक्टर के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...