रामगढ़, सितम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने बुधवार को मगनपुर निवासी फरार वारंटी मो कलीम अंसारी पिता सबल अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 351 एनबीडब्ल्यू के तहत के तहत न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था। पिछले ढाई वर्ष से वह फरार चल रहा था। बीती देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय से निर्गत सभी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...