रामगढ़, जुलाई 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर रांची जिला के न्यू मार्केट कांके चौक, थाना कांके निवासी आशीष सिंह, पिता धर्मनाथ सिंह के घर पर ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया है। आरोपी के खिलाफ गोला थाना कांड संख्या 39/2023 दर्ज है। अभियुक्त आशीष सिंह पिछले ढाई वर्ष से फरार है। गोला थाना के एसआई रंजन कुमार ओझा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आज अभियुक्त के रांची न्यू मार्केट कांके चौक स्थित आवास, स्थानीय बाजार और रामगढ़ में न्यायालय के बाहर इश्तेहार सूचना चिपकाया गया है। आशीष सिंह पर धारा 302, 201, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट को यह लिखकर लौटा दिया गया है कि आशीष सिंह मिल नहीं रहा है। आरोपी को व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ में 06 सितम्बर 2025 को...