रामगढ़, जून 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने मंगलवार को पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया। वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। यह मामला गोला प्रखंड क्षेत्र से संबंधित बताया जा रहा है। क्षेत्र की एक युवती ने बीते दिनों एक 16 वर्षीय नाबालिग पर जबरन अलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पूछताछ में आरोपी किशोर ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...