रामगढ़, अक्टूबर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के ब्राह्मण सगातु स्थित पत्थर माइंस से चोरी हुए 40 केवी के डीजी जेनरेटर चोरी मामले का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर उदभेदन कर दिया है। इस मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी के जेनरेटर, टाटा मैजिक वाहन व तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है। इस मामले को लेकर गोला थाना परिसर में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रणव बिहारी पिता मनोज सिंह, ग्राम पुरानी राता, थाना खेसर, जिला बांका बिहार व वर्तमान पता सुतरी पंचायत के ब्रह्मणसगातु गांव का रहने वाला है। उसने गोला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 अक्टूबर की देर शाम किसी ने उसकी ज...