रामगढ़, जुलाई 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने मंगलवार को महिला के अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी मगनपुर निवासी मो फिरोज अंसारी पिता लाल मोहम्मद को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में मगनपुर के दीपक मुंडा के लिखित आवेदन के आधार में गोला थाना कांड संख्या 72/25, दिनांक 18/06/2028, धारा 137(2)/351(2) / 352/3(5) बीएनएस दर्ज है। दीपक मुंडा ने आरोपी मो फिरोज पर अपनी पत्नी व बेटी को अपहरण करने, धमकी देने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए केस कराया था। इधर पुलिस के दबाव में आरोपी फिरोज व महिला ने थाना में सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा दिया है। -क्या हे पूरा मामला- मगनपुर गांव निवासी मो फिरोज अंसारी ने दो सप्ताह ...