लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 6 बाइकों के साथ 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दबिश देकर अलीगंज निवासी मोहित राठौर, भीरा थाना के रायपुर निवासी नितेश सिंह उर्फ टिल्लू, युवराज,संदीप कुमार, हरिश चंद, प्रतीक, अनुराग उर्फ कालू,थाना फूलबेहड़ के गिरधरपुर निवासी आकाश को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से बिना नंबर प्लेट की 6 बाइकें बरामद की गईं। कुछ अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है जिसमें नितेश उर्फ टिल्लू,युवराज, संदीप कुमार, प्रतीक कई मामलों में पूर्व अभियुक्त हैं। गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद, सुनील कुमार, प्रशांत कोरी सहित कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, उर्वेश सिंह, गौतम कुमार, रूपेश गंगवार, वीरेंद्र सिंह, ओम सिंह व...