लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- मंगलवार को गोला वन रेंज आफिस में वन राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने, टीम गठन और अन्य उपायों पर चर्चा की गई। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अन्तर्गत गोला रेंज परिसर में आयोजित बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वैमुरी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट, दुधवा के एफडी डा. एच राजामोहन, डीएफओ संजय कुमार विश्वाल, कतर्निया घाट के डीएफओ सूरज कुमार, दुधवा के डीडी आर जगदीश, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम युगान्तर त्रिपाठी आदि रहे। बैठक में मंत्री ने मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर बात की। प्रभावी दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार किये जाने एवं घटनाओं से निपटने के लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षित किये जाने के साथ क्विक रिस्पांस टीम का गठन किये जाने को निर...