रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है। सालों भर हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच उत्पात मचाते रहते हैं। शुक्रवार को हाथियों का एक विशाल समूह दामोदर नदी को पार कर हेसापोड़ा, सुतरी, रकुवा जंगली क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। हाथियों के समूह में 100 से अधिक हाथी हो सकते हैं। इससे पूर्व हाथियों इतने बड़े समूह को कभी नहीं देखा गया है। स्थानीय लोगों को यह भय सताने लगा है कि अगर हाथी रिहायसी क्षेत्र में प्रवेश कर गया तो बड़ी घटना घट सकती है। हाथियों के झुंड में एक दर्जन से अधिक हाथी बच्चे बताएं जा रहे हैं। वर्तमान में हाथियों का समूह सुतरी जंगल में प्रवेश कर गए हैं। इस वर्ष सालों भर सुतरी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात देखने को मिला है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथि...