रामगढ़, नवम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के पारसाडीह हेसापोड़ा के समीपवर्ती जंगल में शनिवार की देर संध्या को करीब 25 जंगली हाथियों के झुंड ने डेरा जमा लिया है। जिससे स्थानीय लोगों को यह भय सताने लगा है कि अगर हाथी रिहायसी क्षेत्र में प्रवेश कर गया तो बड़ी घटना घट सकती है। हाथियों के झुंड में कई हाथी बच्चे शामिल हैं। वर्तमान में हाथियों ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों के गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का समूह जंगल के अंदर देखा गया है। हाथियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों के आगमन की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। वन कर्मियों ने बताया कि हाथियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से हाथियों के नजदीक नहीं जाने की अप...