लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन के दो वर्गों में सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें अंकुश वर्मा 9 एवं समर वर्मा 7 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया गोला पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो वर्गों में द्वितीय स्थान और एक वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग से महताब आलम व नईम अली तथा देवेश राठौर व राजपाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा 9 (बी) से अविरल पटेल व अनुरुद्ध कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम की ...