गोंडा, सितम्बर 29 -- रुपईडीह, संवाददाता। विशुनापुर में मां दुर्गा पूजा व आरती के दौरान गोल दागने को लेकर हुए विवाद हो गया। आरोप है कि करीब 30 से 40 व्यक्तियों ने घनश्याम गुप्ता के घर पर चढ़कर दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और घर पर ईट पत्थर फेंका। इसकी शिकायत घनश्याम गुप्ता ने पुलिस से की है । रात में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है । खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुनापुर के घनश्याम गुप्ता पुत्र गुलाब चंद्र गुप्ता का आरोप है कि विशुनापुर के काली माता देवस्थान पर मां दुर्गा प्रतिमा रखकर स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करते हैं। रविवार की शाम आरती के दौरान कस्बा का ही एक 12 वर्षीय बालक गोला दाग रहा था। मना किया गया तो लोगों से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद पूजा-अर्चना कर सभी लोग अपने-अपने अप...