उन्नाव, जून 21 -- बांगरमऊ। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी नफीस के भाई की बीते गुरुवार को बारात गई थी। शुक्रवार को वलीमा की दावत थी। इसी बीच सुबह नफीस का बेटा हसन 7 वर्ष घर में रखा आतिशबाजी से बचा गोला लेकर अपने मकान की छत पर जा पहुंचा और दाहिने हाथ में गोले को पकड़ कर माचिस से आग लगा दी। गोला दगते ही बच्चे के पंजे के चीथड़े उड़ गए। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां गंभीर हालत में चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...