रामगढ़, अगस्त 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को नवपदस्थापित सीओ सीताराम महतो को कंपनी से उत्पादित प्रोडक्ट देकर सम्मानित किया। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने सीओ को अपना परिचय देते हुए कंपनी के क्रियाकलापों की जानकारी दी। कंपनी के सदस्यों से मिलने के बाद सीओ सीताराम महतो चोकाद गांव स्थित गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय पहुंचे। यहां सीओ ने कंपनी से जुड़े किसनों के साथ बैठक की। साथ ही कंपनी से तैयार मधु, घी व रागी आटा का जाएजा लेकर इसके तैयार करने की विधि से अवगत हुए। सीओ ने कंपनी की फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस को देखा। इस दौरान किसानों ने अपनी परेशानियों से सीओ को अवगत कराते हुए बताया कि अधूरे डेली मार्केट के कारण किसनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर कंपनी के मैनेजिं...