रामगढ़, अक्टूबर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के चोकाद स्थित गोला दर्पण प्रोड्युसर कम्पनी की बैठक कंपनी के मैनेजिंग डाईरेक्टर नवकुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्थानीय किसानों के अलावे विभिन्न एफ़पीओ ने भाग लिया। मैनेजिंग डाईरेक्टर ने सरकार की ओर से रबी की 6 फसलों की एमएसपी बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं। आज भी देश के 46 प्रतिशत लोगों को कृषि से आजीविका मिलती है। किसानों में भी 86 प्रतिशत छोटे, लघु और सिमांत किसान हैं। किसानों की आय बढ़े इसके लिए उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना और उत्पादन का ठीक दाम देने का फैसला सरकार का है। सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं 2585 रूपए प्रति क्विंटल खरीदेगी। पहले 2425 रूपए था, 160 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। जौ 2150 ...