रामगढ़, जनवरी 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ प्रमेश्वर कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग व पूजा समितियों के सदस्य शामिल हुए। डीएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्या व संस्कृति का पर्व है। जिसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पूजा पंडालों में धीमी आवाज में लाउडस्पीकर के उपयोग का निर्देश देते हुए डीजे और अश्लील गीतों पर परहेज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व से निर्धारित मार्ग से होकर जुलूस गुजरेगी। बीडीओ व अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व दिया। बीडीओ ने कहा कि सोशल म...