रामगढ़, सितम्बर 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ब्लोक प्रमुख गीता देवी, सीओ सीताराम महतो, बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, उपप्रमुख विजय ओझा, जिप सदस्य सरस्वती देवी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक नेताओं पूजा कमेटी के पदाधिकारी व समाजसेवियों ने भाग लिया। इस दौरान दुर्गा पूजा का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना है। ताकि इस महान धार्मिक पर्व का आयोजन सुखद और सुरक्षित ढंग से हो सके। उन्होंने पूजा समिति के प्रतिनिधियों से पंडाल परिसर में वॉलंटियर तैनाती करने, उन्हें बैच या अन्...