रामगढ़, सितम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर सर्वत्र उत्सव का माहौल है। क्षेत्र में दुर्गोत्सव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा मंदिरों व पंडालों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जाएजा लिया। उन्होंने पूजा समितियों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही विसर्जन के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने और केवल भक्ति गीत बजाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में असामाजिक या गैर भक्ति गीत नहीं बजाएं। थाना प्रभारी ने बताया कि में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना पुलिस पिछले एक सप्ताह से शांति पूर्ण ढंग से पूजा की व्यवस्था में लगा हुआ है। सभी पूजा पंडालों म...